scorecardresearch
 

राजा की गिरफ्तारी बहुत देर से की गई कार्रवाई: भाजपा

टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले में ए राजा की गिरफ्तारी को ‘बहुत कम और बहुत देर से की गई कार्रवाई’ बताते हुए भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सवाल किया कि जब जांच एजेंसी ने राजा को सीखचों के पीछे डालना सही समझा तो वह उन्हें बचाने के लिए मामले में सालों से चुप्पी क्यों साधे रहे.

Advertisement
X
भाजपा पार्टी, BJP party flag
भाजपा पार्टी, BJP party flag

Advertisement

टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले में ए राजा की गिरफ्तारी को ‘बहुत कम और बहुत देर से की गई कार्रवाई’ बताते हुए भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सवाल किया कि जब जांच एजेंसी ने राजा को सीखचों के पीछे डालना सही समझा तो वह उन्हें बचाने के लिए मामले में सालों से चुप्पी क्यों साधे रहे.

पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, ‘यह कहना भी अनुचित होगा कि राजा अकेले एक लाख 76 हजार करोड़ रूपये गटक गए. इस महा घोटाले में बाकी कौन लोग शामिल हैं, इस बात का खुलासा किया जाए.’
उन्होंने कहा कि राजा की गिरफ्तारी का श्रेय सरकार को नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि विपक्ष इसकी लंबे समय से मांग कर रहा था जबकि प्रधानमंत्री ने राजा के बारे में पूरी तरह चुप्पी साधे रखी.

सीतारमण ने कहा कि राजा की गिरफ्तारी के बाद टू जी स्पेक्ट्रम सहित भ्रष्टाचार के अन्य दो मामलों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की भाजपा की मांग में कोई नरमी नहीं आई है, बल्कि वह ऐसा करने की और जोर शोर से मांग करती है.
उन्होंने कहा कि राजा की गिरफ्तारी से इस मामले की जेपीसी से जांच कराने की अनिवार्यता पर हमारा रूख न न सिर्फ सही साबित हुआ है बल्कि वह और कड़ा हुआ है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इससे इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि इस मामले में संसद का शीतकालीन सत्र ठप हो जाने के लिए विपक्ष नहीं बल्कि सत्तारूढ़ कांग्रेस का अंहकार और अड़ियल रवैया जिम्मेदार था.

Advertisement
Advertisement