राजस्थान पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ते ने लश्कर की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.
एटीएस ने भारत के ही लोगों को आतंकवादी के रूप में तैयार कर उन्हें पाकिस्तान के ट्रेनिंग कैम्पों में प्रशिक्षण देकर उनके द्वारा भारत में आतंकवादी गतिविधियां एवं बम विस्फोट करने की योजना एवं साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है.
एटीएस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारशुदा व्यक्तियों एवं उनके संचालकों के विरूद्ध विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा जांच कर रहे है.