सुनकर भले ही आपको यकीन न हो पर ये सच है. मोबाइल फोन ने एक शख्स की जान ले ली. मोबाइल पर उसकी बातचीत आखिरी बातचीत साबित हुई.
वाकया राजस्थान के कोटा का है. फोन में धमाके का शिकार हुआ कोटा के धर्मपुरा गांव का गोपाल. महज 21 साल की उम्र में ही वो नौजवान अपनी ही मोबाइल का शिकार हुआ. बात करते हुए उसके मोबाइल में एक धमाका हुआ और सिर का एक हिस्सा जख्मी हो गया.
धमाका बड़ा नहीं था लेकिन असर जानलेवा हुआ. कान के पास धमाका होने से सिर का एक हिस्सा बुरी तरह जल गया और चंद मिनटों में ही युवक की मौत हो गई. अब तक की तहकीकात में पता चला है कि फोन की बैट्री में धमाका हुआ था. बात करते वक्त बैट्री का निचला हिस्सा फट गया था.
पुलिस ने मोबाइल जब्त कर तहकीकात शुरु कर दी है. जयपुर से एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. मोबाइल में हुए धमाके का गोपाल पर क्या असर हुआ था ये जानने के लिए उसके शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है.
मोबाइल कंपनी ने फोन में धमाके पर अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कंपनी इस घटना से जुड़ी सारी जानकारी इकट्ठा कर रही है. जांच पूरी होने के बाद कंपनी ने जवाब देने का भरोसा दिया है.
जांच शुरू हो चुकी है, पुलिस और मोबाइल कंपनी दोनो ही जल्द इस हादसे की तह तक पहुंचने के दावे कर रही हैं. कोशिश की जा रही है ये जानने की कि आखिर मोबाइल में धामाका कैसे हुआ. कैसे एक अच्छाखासा मोबाइल फोन बम बन गया.
हो सकता है कि मोबाइल फोन में कुछ तकनीकी खामी हुई हो जिससे उसमें धमाका हो गया. कंपनी आगे चलकर इस खामी को दूर भी कर ले लेकिन एक बड़ा सवाल सामने है, तकनीकि गड़बड़ियों की वजह से एक नौजवान की जान चली गई, क्या इसकी भरपाई कभी हो सकती है.