राजस्थान के मुख्यमंत्री आवास में बुधवार अजीबो ग़रीब वाकया सामने आया. सीएम के जनता दरबार में एक युवती अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी और हंगामा मच गया.
हर्षा कंवर नाम की ये युवती, ससुराल वालों की ज़्यादती और पुलिसिया लापरवाही की शिक़ायत लेकर यहां पहुंची थी. हर्षा की शादी 4 साल पहले अहमदाबाद में हुई थी. पिछले साल अप्रैल में उसने जयपुर के महिला थाने में रिपोर्ट लिखवाई कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसे मारते-पीटते हैं. हर्षा की शिक़ायत है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
सीएम हाउस के अधिकारी जब मामले की जानकारी ले रहे थे उसी दौरान हर्षा अचानक बेहोश होकर गिर गई. मां ने कहा कि हर्षा घर से ही कुछ खाकर आई है. हर्षा के पास एक नोट भी मिला जिसमें लिखा है कि मेरे मरने के ज़िम्मेदार मेरे ससुराल वाले हैं- सीएम हाउस का कहना है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने मामले की जानकारी इकठ्ठा की तो पता चला कि पुलिस अहमदाबाद गई थी लेकिन आरोपी परिवार घर में ताला लगाकर फ़रार है.
उधर हर्षा की हालत अब ख़तरे से बाहर बताई जा रही है.