राजस्थान सरकार ने भंवरी देवी के परिवार के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है. भंवरी की बेटी की शादी के लिए सरकार 2 लाख रुपये का फ़िक्स डिपॉज़िट कराएगी तो बेटे को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
भंवरी कांड में उसका पति अमरचंद न्यायिक हिरासत में है. यही नहीं अमरचंद की 70 साल की बूढ़ी मां, मुश्किल से बच्चों की देखभाल कर रही हैं. घर में ना तो खाने को अन्न बचा है, और ना ही जरूरत की चीजें.
वहीं भवंरी के रहस्य से पर्दा अब धीरे धीरे हटता जा रहा है. आज जोधपुर की अदालत में आज भंवरी मामले के आरोपी बिश्नाराम बिश्नोई और कैलाश जाखड़ की पेशी होगी.
सीबीआई आज इस केस में अहम खुलासे कर सकती है.