scorecardresearch
 

राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजे जायेंगे रोशन

संगीत के क्षेत्र में न भुलाये जा सकने वाले योगदान के लिये मशहूर संगीतकार राजेश रोशन को वर्ष 2010-11 के राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा जायेगा.

Advertisement
X

संगीत के क्षेत्र में न भुलाये जा सकने वाले योगदान के लिये मशहूर संगीतकार राजेश रोशन को वर्ष 2010-11 के राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा जायेगा.

Advertisement

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि रोशन को मध्यप्रदेश सरकार के इस प्रतिष्ठित अलंकरण से यहां आठ फरवरी को गरिमामय समारोह में विभूषित किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि 56 वर्षीय संगीतकार को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान के तहत दो लाख रुपये और प्रशस्ति पट्टिका प्रदान की जायेगी.

अधिकारियों ने बताया कि सुरों की मलिका की जन्मस्थली में लता मंगेशकर सम्मान समारोह छह फरवरी से शुरू होकर आठ फरवरी तक चलेगा. इस दौरान विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनमें जाने.माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिये प्रदेश का संस्कृति विभाग लता मंगेशकर सम्मान प्रदान करता है.

वर्ष 1984 में स्थापित इस राष्ट्रीय अलंकरण से अब तक नौशाद, किशोर कुमार और आशा भोंसले समेत 26 संगीत हस्तियों को नवाजा जा चुका है.

Advertisement
Advertisement