scorecardresearch
 

राजेश तलवार की सर्जरी टाल दी गई

गाजियाबाद की एक अदालत के बाहर हमले में घायल हुए राजेश तलवार की सर्जरी टाल दी गई है.

Advertisement
X

गाजियाबाद की एक अदालत के बाहर हमले में घायल हुए राजेश तलवार की सर्जरी टाल दी गई है.

Advertisement

उनकी सर्जरी गुरुवार को होनी थी, लेकिन उनके रक्त में लाल कणों में कमी आने और तेज बुखार के चलते चिकित्सकों को उनकी सर्जरी टाल देनी पड़ी.

गौरतलब है कि 54 वर्षीय तलवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनके चेहरे के दायें हिस्से और हाथों में चोट लगी थी. उन पर उत्सव शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने अदालत के बाहर चाकू से हमला किया था.

अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘उन्हें सुबह से तेज बुखार है और उनके रक्त में मौजूद लाल कणों की संख्या में भी कमी आई है. हम उनके हालात की निगरानी कर रहे हैं और उनकी हालत ठीक होने के बाद हम सर्जरी की तारीख तय करेंगे.’’

Advertisement
Advertisement