समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने कहा कि यदि आपातकाल के लिए कांग्रेस संजय गांधी को दोषी मान रही है तो इतिहास में यह भी लिखा जायेगा कि राजीव गांधी ने बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाया था और पी वी नरसिंह राव की शह से ही बाबरी ढहाई गयी.
आजम खां बरेली सेंट्रल जेल के बाहर पत्रकारों से बात कर रहे थे. वह आज यहां विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मिलने आये थे.
सपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेता दिवंगत नेता (संजय गांधी) को आपातकाल के जुल्मों के लिए जिम्मेदार ठहराकर खुद को जिन्दा रखना चाहते हैं.
आजम खां ने राजा भैया के बारे में चर्चा करते हुए कहा ‘राजा भैया सरकारी आतंकवाद के शिकार हैं. इससे मैं भी अछूता नहीं हूं. जौहर विश्व विद्यालय रामपुर को लेकर मेरे उपर 54 मुकदमें दर्ज कराये गये हैं.’