भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि वोटों के लालच में धर्म के नाम पर आरक्षण देकर कांग्रेस पार्टी पंडित जवाहर लाल नेहरू के जज्बातों से खिलवाड़ कर रही है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि नेहरू ने कहा था कि मजहब के नाम पर आरक्षण विनाशकारी व विभाजनकारी है.
राजनाथ सिंह रविवार को श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र के गिलौला कस्बे में पार्टी प्रत्याशी के रामफेरन पाण्डेय के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा बहुमत की ओर बढ़ चली है, क्योंकि कांग्रेस, सपा व बसपा शासन में देश व प्रदेश की दुर्दशा देख चुकी जनता को विश्वास हो गया है कि भाजपा ही सुसाशन दे सकती है. उन्होंने कहा कि बसपा व कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस ने चालीस वर्ष के शासन में प्रदेश को क्या दिया यह सबके मालूम है और बसपा शासन में भ्रष्टाचार का बोलबाला था और बसपा शासन काल में ही सबसे बड़ा घोटाला हुआ.
फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने बसपा पर जनता के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2007 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी के गुण्डाराज को समाप्त करने के लिये जनता ने उनके वादे पर भरोसा किया था.
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बसपा मुखिया मायावती ने कहा था कि उनकी सरकार बनी तो मुलायम-अमर जेल जायेंगे, मगर पांच साल बीत गये उन्होंने अपना वादा निभाया नहीं. कहा कि निभाती भी कैसे जब वे स्वयं भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी हैं, तो वे किसी के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत कैसे जुटातीं.
इस उल्लेख के साथ कि भाजपा भी प्रदेश की सत्ता में रही है, पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने चुनौती के अंदाज में कहा कि कोई किसी भाजपा मुख्यमंत्री अथवा मंत्री के विरद्ध किसी घोटाले का आरोप लगा हो तो बताये.
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के इस दावे पर कि उनकी पार्टी प्रदेश में सपा बसपा से हाथ नहीं मिलायेगी ,सिंह ने कहा कि यदि उनके दावे में दम है तो कांग्रेस संप्रग सरकार को चलाने के लिये सपा बसपा का समर्थन लेना बंद करके दिखाये.
राजनाथ सिंह ने कहा कि सपा शासन में अपराधियों का राज था और कहा कि भाजपा यदि सत्ता में आई तो प्रदेश वासियों को अपराध मुक्त प्रदेश का सपना पूरा करते हुए प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलायी जायेगी. सिंह ने कहा कि बसपा सरकार का इकबाल खत्म हो गया है और केन्द्र व प्रदेश दोनों सरकारें आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं. ऐसे में साढ़े चार साल बसपा के भ्रष्ट शासन बीतने के बाद चुनाव के समय सोनिया व राहुल भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषण देकर क्या साबित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी है.
पार्टी के वायदे दोहराते हुए उन्होंने कहा कि एक लाख रपये तक किसानों का कर्ज माफी, लड़कियों को कालेज जाने के लिये मुफ्त साइकिल ,किसानों को एक फीसदी ब्याज दर पर रिण छात्रों को टेबलेट व लैपटाप तथा सरकारी कामकाज में तेजी लाने हेतु प्रभावी कानून बनाने की घोषणा की.
भाजपा नेता ने अपने तूफानी दौरे में महुली विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी प्रत्याशी भानुप्रताप सिंह के पक्ष में भी एक जनसभा को संबोधित किया अपने उद्बोधन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल तथा भाजपा शासित राज्यों की उपलब्धियों को बताया.