प्रभावी लोकपाल विधेयक के समर्थन में गांधीवादी अन्ना हजारे के समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गाजियाबाद से सांसद राजनाथ सिंह के आवास पर धरना दिया.
गांधीवादी अन्ना हजारे ने अपने अनशन के छठे दिन रामलीला मैदान से देश भर के लोगों से एक प्रभावी लोकपाल के लिए अपने क्षेत्र के सांसद के आवास पर अनशन करने का आह्वान किया. उनके इस आह्वान पर गाजियाबाद के लोग अपने सांसद के आवास के बाहर धरने पर बैठे.
इस मौके पर पार्षद राजेंद्र त्यागी ने कहा कि लोगों ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष को गाजियाबाद से लोकसभा के लिए चुना है और लोगों को यह जानने का अधिकार है कि उनके सांसद ने जन लोकपाल विधेयक का समर्थन किया या नहीं.
लोगों ने सांसद के राजनगर स्थित आवास तक रैली निकाली और वहां धरने पर बैठे. इसके पहले सैकड़ों की संख्या में लड़के और लड़कियों ने राजनगर के सेक्टर-10 से सांसद के आवास तक एक रैली निकाली.