भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रदेश की सपा सरकार के पिछले तीन-चार माह के कार्यकाल ने प्रदेश की जनता को निराश किया है.
राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मेयर प्रत्याशी डॉ. दिनेश शर्मा तथा सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सपा सरकार के पिछले तीन-चार माह के कार्यकाल ने राज्य की जनता को निराश किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार रोकने, कानून-व्यवस्था ठीक करने और पानी बिजली तथा किसानों की समस्याओं के निदान में पूरी तरह असफल साबित हुई है.
राजनाथ सिंह ने स्थानीय निकायों को और मजबूत किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि केन्द्र सरकार संविधान के 74वें संशोधन को लागू किये जाने के प्रति उदासीन है. उन्होंनें कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रदेश में भारी सफलता हासिल करेगी.
राजनाथ सिंह ने दावा किया कि 2014 के आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रप में उभरेगी और केन्द्र में सरकार बनायेगी.