उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दो सप्ताह पूर्व हुए सांप्रदायिक दंगे के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर न्यायिक जांच कराए जाने की मांग उठाई है.
दंगापीडि़तों से मिलने कोसीकालां पहुंचे पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार को इस मामले की न्यायिक जांच करानी थी किंतु पता नही क्यों सरकार इससे पीछे हट रही है.
उन्होंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसे सजा दी जानी चाहिए. फिर चाहे वे किसी भी समुदाय का हो अथवा पुलिस प्रशासन से संबंधित कोई अधिकारी या कर्मचारी.
इससे पूर्व उन्होंने दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक ढावे पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की तथा दंगापीडित परिवार को ढांढस बंधाया. वहां उन्होंने पीडि़त लोगों से मुलाकात कर उनकी वेदना सुनी.
गौरतलब है कि विगत एक जून को कस्बे में एक धार्मिक स्थल के बाहर ड्रम में भरे हुए पानी में एक लोटा पानी ले लेने से दो पक्षों में बवाल हो गया था. जो एक बड़े दंगे में परिवर्तित हो गया था. जिससे चार लोगों की मौत हो गई तथा दो दर्जन से अधिक घायल हो गए.