तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को बुधवार रात सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया. रजनीकांत को 13 मई को श्वसन तंत्र के संक्रमण और पेट संबंधी परेशानी के बाद चेन्नई के श्रीरामचन्द्र मेडिकल सेन्टर में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रजनीकांत को उनकी श्वसन प्रणाली में सुधार के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत में काफी सुधार नजर आ रहा है.
विज्ञप्ति के मुताबिक विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें इलाज से काफी फायदा हो रहा है.