एलर्जी की वजह से श्वास नली में सूजन के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए तमिल सुपर स्टार रजनीकांत के स्वास्थ्य में सुधार है और उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई है.
रजनीकांत की पुत्री और अभिनेता धनुष की पत्नी ऐश्वर्या ने कहा कि उनके पिता की तबियत ‘ठीक’ है. उन्हें बुखार तथा एलर्जी की वजह से श्वास नली में सूजन आने के कारण इजाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उन्हें दो दिन अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा.
डॉक्टरों ने बताया कि रजनीकांत के स्वास्थ्य में सुधार है और उन्हें आराम की जरूरत है.
इस बीच, रजनीकांत के प्रशंसकों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए विशेष प्रार्थना आयोजित की. यह पहला मौका है जब करीब दस दिन में दूसरी बार रजनीकांत बीमार हुए हैं.
पिछले सप्ताह जब ‘राणा’ की शूटिंग शुरू हुई थी तब रजनीकांत को अत्यंत थकान की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐश्वर्या ने बताया कि फिल्म की शूटिंग चल रही है.