scorecardresearch
 

उल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

भाई-बहन के प्यार के बंधन को और मजबूती प्रदान करने वाला रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में पारंपरिक जोश और उल्लास के साथ मनाया गया.

Advertisement
X
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन

भाई-बहन के प्यार के बंधन को और मजबूती प्रदान करने वाला रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में पारंपरिक जोश और उल्लास के साथ मनाया गया.

Advertisement

बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाया, कलाइयों पर राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाकर उनकी लंबी आयु एवं समृद्धि की कामना की. वहीं भाइयों ने अपनी बहन की हर परिस्थिति में रक्षा करने का वचन दिया. यह त्योहार परिवार के सदस्यों से मिलने का अच्छा मौका था. लोगों ने अपने व्यस्त दैनिक कार्यों से समय निकाला और सगे संबंधियों से मिलने गए. इस दौरान लोगों ने एकदूसरे को उपहार भी दिये. मिठाइयों और उपहारों की दुकानों पर लंबी कतारें लगी रहीं.

इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि देशभर में महिलाएं हर समय सुरक्षित महसूस करें. विभिन्न स्कूलों और सामाजिक संगठनों से आये बच्चों ने राष्ट्रपति भवन में मुखर्जी को राखी बांधी और उनसे आशीर्वाद लिया.

बिहार के मुख्यमंत्री ने पेड़ों को राखी बांधी और हरियाली फैलाने का प्रण लिया. संसद पर हमले का दोषी अफजल गुरु तिहाड़ जेल के उन भाग्यशाली कैदियों में शामिल था जिन्हें अपनी बहनों से प्यार और स्नेह मिला. कोलकाता में विकलांगों के शैक्षिक केंद्र नेशनल इस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल्स के दृष्टिहीन छात्रों ने बाबूघाट बस टर्मिनल में 500 बस कंडक्टरों को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया.

Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षा बंधन के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी. सूत्रों ने बताया कि ममता ने मुखर्जी और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी. पश्चिम बंगाल के कल्याणी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों ने ट्रेन यात्रियों को राखी बांधी.

आरपीएफ चौकी के प्रभारी अनूप दत्ता ने कहा, ‘ऐसा यात्रियों के साथ संबंध विकसित करने के लिए किया गया. इससे अच्छा लगता है. रक्षा बंधन के दिन परंपरा है कि भाई अपने बहनों की रक्षा करने की कसमें खाते हैं लेकिन 34 वर्षीय आशा ने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे अपने भाई को अपना एक गुर्दा देकर उसे अमूल्य उपहार देने का फैसला किया. फरीदाबाद निवासी 42 वर्षीय श्रीनिवास ठाकुर लंबे समय से उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे. उन्हें दिल्ली के एक एशियन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती कराया गया था जहां के चिकित्सकों को उनकी जांच में उनके गुर्दे खराब होने का पता चला.

Advertisement
Advertisement