scorecardresearch
 

मेरी रणनीति है कि मोदी बनें पीएमः राम जेठमलानी

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद का सही उम्मीदवार बताते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी पीएम पद के योग्य उम्मीदवार हैं. मेरे रणनीति है कि मोदी पीएम बनें.'

Advertisement
X
राम जेठमलानी
राम जेठमलानी

वरिष्ठ बीजेपी नेता राम जेठमलानी अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी के इस्तीफे पर अड़ गए हैं.

Advertisement

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि नितिन गडकरी को इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उपयुक्त उम्मीदवार भी करार दिया.

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद का सही उम्मीदवार बताते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी पीएम पद के योग्य उम्मीदवार हैं. मेरे रणनीति है कि मोदी पीएम बनें.'

इंटरव्यू में राम जेठमलानी ने कहा, 'भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नितिन गडकरी को जांच पूरी होने तक इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वे इस्तीफा देंगे तभी सही जांच हो पाएगी.'

उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हैं. गौरतलब है कि यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा ने गडकरी के अध्यक्ष बने रहने पर नाराज बताए जा रहे हैं.

इस बीच मंगलवार शाम 7 बजे भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी जिसमें गडकरी के भविष्य पर फैसला लिए जाने की संभावना है.

Advertisement

पार्टी के अंदर बढ़ते मतभेदों के बीच वरिष्ठ नेता गुरुमूर्ति ने राम जेठमलानी से मुलाकात की है.

जेठमलानी ने कहा, 'गुरुमूर्ति ने मुझसे मुलाकात कर कहा है कि उन्‍होंने कुछ कागजात देखें हैं जिनसे पता चलता है कि गडकरी ने कुछ भी गलत नहीं किया है. मैंने वो सारे कागजात मांगे हैं और उनको देखने के बाद ही कोई फैसला लूंगा.'

Advertisement
Advertisement