मध्य प्रदेश में राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मंदिरों में विशेष अनुष्ठानों का दौर जारी है और बधाई गीतों के साथ शोभायात्राएं भी निकाली जा रही हैं.
वहीं चैत्र नवरात्र का आखिरी दिन होने के कारण देवी मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना जारी है. राजधानी भोपाल के सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही श्रद्घालुओं का तांता लगा हुआ है.
बिड़ला मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्घालु पूजा पाठ कर रहे हैं, इसी तरह अरेरा कालोनी के राम मंदिर में श्रद्घालुओं की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई हैं. इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी राम जन्मोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
बुंदेलखंड की अयोध्या माने जाने वाले ओरछा के रामराजा मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है, बधाई गीत गाए जा रहे हैं, श्रद्घालु भक्ति के रंग में डूबे हैं.
इसी तरह राज्य के अन्य हिस्सों में भी राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. रविवार को नवरात्र का समापन हो रहा है, इसी लिए देवी मंदिरों में भी भंडारे, हवन का दौर भी चल रहा है.