भट्टा परसौल गांव में सड़क परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि के लिए अधिक मुआवजे की मांग कर रहे आंदोलनरत किसानों से मिलने का प्रयास करने वाले लोक जन शक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने पासवान को डीएनडी फ्लाईओवर के पास रोक लिया और गांव की ओर नहीं जाने दिया. यह गांव विरोध का केन्द्र बना हुआ है. नोएडा शहर के पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने बताया कि हमलोगों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.