scorecardresearch
 

पार्टी हित में इस्तीफा दें गडकरीः राम जेठमलानी

राम जेठमलानी ने कहा, ‘नितिन गडकरी को जांच पूरी होने तक इस्‍तीफा दें. इस्‍तीफा देने से कोई दोषी साबित नहीं होता है.’

Advertisement
X
राम जेठमलानी
राम जेठमलानी

राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जेठमलानी ने मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से इस्तीफे की मांग की. जेठमलानी ने गडकरी को सलाह दी है कि वो पार्टी के हित में और स्वच्छ जांच होने तक पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ दें.

Advertisement

राम जेठमलानी ने कहा, ‘नितिन गडकरी को जांच पूरी होने तक इस्‍तीफा दें. इस्‍तीफा देने से कोई दोषी साबित नहीं होता है.’

जेठमलानी ने यह कड़ा बयान अपने बेटे महेश जेठमलानी के इस्तीफे के एक दिन बाद दिया है. गौरतलब है कि महेश जेठमलानी ने नितिन गडकरी के आरोपों में घिरे रहने के बावजूद पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने के विरोध में राष्ट्रीय कार्यकारिणी से सोमवार को ही इस्तीफा दे दिया है.

राम जेठमलानी ने नितिन गडकरी का स्वामी विवेकानंद के साथ दाऊद का तुलना किए जाने को अप्रासंगिक मानते हुए इसे नासमझी में कही गई बात करार दिया है.

उन्‍होंने कहा कि अगर गडकरी पार्टी का हित चाहते हैं तो उन्‍हें इस्‍तीफा दे देना चाहिए. राम जेठमलानी ने कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व गडकरी को अध्यक्ष पद से हटाना चाहता है लेकिन कोई खुलकर नहीं बोल रहा है.

Advertisement

जेठमलानी ने दावा किया कि यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा उनके संपर्क में हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो भी गडकरी से खुश नहीं हैं. राम जेठमलानी ने कहा कि गडकरी पर उनके रुख का पार्टी में उनका किसी ने विरोध नहीं किया है.

प्रधानमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार के बारे में पूछने पर जेठमलानी ने कहा, ‘राहुल गांधी को मैं राजनीति में अनपढ़ मानता हूं. क्या आपको राहुल का पिछले 10 सालों में दिया गया कोई महत्वपूर्ण उद्धरण याद है. हां, नीतीश कुमार ईमानदार और सफल मुख्यमंत्री रहे हैं और एनडीए के साथ बने रहे तो संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं. लेकिन मेरी नजर में नरेंद्र मोदी ही सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं.’

बीजेपी के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने करीब दो हफ्ते पहले ही नितिन गडकरी को सलाह दी थी कि वो आरोपों के आलोक में बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए दोबारा नहीं खड़े हों.

Advertisement
Advertisement