scorecardresearch
 

रामदेव ने फूंकी भ्रष्टाचारविरोधी लड़ाई में जानः संतोष हेगड़े

कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त एवं टीम अन्ना से नजदीकी तौर पर जुड़े रहे एन संतोष हेगड़े का मानना है कि कालेधन एवं भ्रष्टाचार को लेकर रामदेव का आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में फिर से जान फूंक सकता है तथा इससे कांग्रेस को चुनावी नुकसान हो सकता है.

Advertisement
X
संतोष हेगड़े
संतोष हेगड़े

कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त एवं टीम अन्ना से नजदीकी तौर पर जुड़े रहे एन संतोष हेगड़े का मानना है कि कालेधन एवं भ्रष्टाचार को लेकर रामदेव का आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में फिर से जान फूंक सकता है तथा इससे कांग्रेस को चुनावी नुकसान हो सकता है.

Advertisement

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि रामदेव को काफी जमीनी समर्थन प्राप्त है तथा इससे सत्ताधारी पार्टी (कांग्रेस) को झटका लगा होगा क्योंकि उन्होंने इस सब (भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की कमी और कालेधन के मुद्दे) के लिए विशेष रूप से सत्ताधारी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया. मेरा मानना है कि इससे भ्रष्टाचार निरोधक आंदोलन में उर्जा का संचार हो सकता है.’

यह पूछे जाने पर कि क्या इस आंदोलन से कांग्रेस को चुनावी क्षति पहुंचेगी, हेगड़े ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है, कम से कम उत्तर क्षेत्र में. मुझे बताया गया था कि रामदेव के पास पर्याप्त जमीनी समर्थन है.’

हेगड़े ने कहा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को लेकर अनिच्छुक रहने वाले हमारे नेता एकसाथ आ गए हैं. मेरा मानना है कि यह संकेत करता है कि कुछ राजनीति संतुलन बन रहा है, ऐसा नहीं होने पर वे आगे आकर रामदेव के साथ मंच साझा नहीं करते.’

Advertisement

उन्होंने आंदोलन को मुलायम सिंह यादव (सपा), मायावती (बसपा) और नीतीश कुमार (जदयू) के समर्थन की चर्चा करते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में रामदेव को काफी समर्थन प्राप्त है. वहां भारी भीड़ थी.’

हाल में अन्ना हजारे द्वारा भंग टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य रहे हेगड़े ने कालेधन के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.
उन्होंने कहा, ‘सरकार विदेशों में जमा कालेधन के खाताधारकों के नाम और पहचान को गुप्त रखने की हद तक जाती है तो उसके पास इसके लिए कुछ मजबूत कारण जरूर होगा.’
यह पूछे जाने पर कि क्या रामदेव का आंदोलन अन्ना के आंदोलन को फीका कर रहा है, हेगड़े ने कहा कि स्वयं हजारे का कहना है कि टीम अन्ना का आंदोलन समाप्त हो चुका है.
हजारे ने कहा था कि वह सीमित उद्देश्य के लिए था और वह उद्देश्य पूरा हो चुका है.

Advertisement
Advertisement