अन्ना हज़ारे के आंदोलन को ‘अगले स्तर’ पर ले जाने के लिए योगगुरु बाबा रामदेव ‘भारत स्वाभिमान यात्रा’ के एक लाख किलोमीटर पूरे हो जाने के बाद जून में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना ‘सत्याग्रह’ शुरू करेंगे.
बाबा रामदेव के प्रवक्ता एस के. तिजारवाला ने कहा कि योगगुरु 27 अप्रैल को दिल्ली में ‘भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह’ की रूपरेखा बतायेंगे. यह राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह चार जून से शुरू होगा.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष दो सितम्बर को गुजरात के द्वारका से प्रारंभ हुई भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत एक लाख किलोमीटर का सफर एक जून को मध्य प्रदेश के उज्जैन में पूरा होगा. इस कड़ी में 15 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सरकार को भेजे जाने के बाद बाबा रामदेव प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तीन मुद्दों पर पत्र लिखेंगे.
यह पत्र भ्रष्टाचार रोकने के लिये एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रभावशाली लोकपाल संस्था बनाने, कर चोरी के पनाहगाह देशों से देश का धन वापस लाने और शासन, कराधान, शिक्षा और कानून व्यवस्था की ब्रितानी प्रणाली के स्थान पर स्वदेशी व्यवस्था बनाने के मुद्दे पर लिखा जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि अन्ना हज़ारे का आंदोलन लोकपाल के मुद्दे पर है. बाबा रामदेव इस आंदोलन को अगले स्तर पर ले जायेंगे.