रामलीला मैदान पर पुलिस कार्रवाई के करीब 20 दिन बाद योगगुरु रामदेव वापस राजधानी दिल्ली पहुंचे. उन्होंने पुलिस कार्रवाई में गंभीर तौर पर घायल एक महिला राजबाला से अस्पताल में मुलाकात की.
रामदेव सड़क के रास्ते हरिद्वार से राजधानी पहुंचे और महिला समर्थक राजबाला का हालचाल पूछने सीधे जी.बी. पंत अस्पताल पहुंचे. राजबाला पांच जून को तड़के रामलीला मैदान में हुई कार्रवाई में गंभीर तौर पर घायल हो गयी थी.
रामदेव ने चार जून को रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अनशन शुरू किया था और आधी रात के बाद पुलिस ने उन पर तथा उनके समर्थकों पर कार्रवाई शुरू कर दी. तब पुलिस ने रामदेव को हिरासत में लिया और उन्हें बाद में विशेष विमान से देहरादून ले जाया गया.
पुलिस ने 15 दिन तक योगगुरु के दिल्ली आने पर पाबंदी लगा दी थी. सरकार ने रामदेव पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था.
रामदेव के जीबी अस्पताल आने के चलते दिल्ली पुलिस ने अस्पताल के बाहर और परिसर के अंदर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये हैं. रामदेव के समर्थकों को अस्पताल परिसर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गयी. योगगुरु कुछ करीबी सहयोगियों के साथ ही अस्पताल की दूसरी मंजिल पर भर्ती राजबाला से मुलाकात करने गये.
इस दौरान मीडिया को भी अस्पताल में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी. इस बीच रामदेव के संगठन भारत स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर के बाहर सरकार विरोधी नारेबाजी की. हालांकि यहां रामदेव के समर्थक ज्यादा संख्या में मौजूद नहीं थे.