scorecardresearch
 

बाबा रामदेव ने की ट्रस्‍ट की संपत्ति घोषित

अनशन से बिगड़ती हालत के बीच बाबा रामदेव ने कहा कि उनके सशस्‍त्र बल वाले बयान को गलत ढंग से पेश किया गया, जिससे पूरे देश में भ्रम फैला.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

अनशन से बिगड़ती हालत के बीच बाबा रामदेव ने कहा कि उनके सशस्‍त्र बल वाले बयान को गलत ढंग से पेश किया गया, जिससे पूरे देश में भ्रम फैला.

Advertisement

बाबा रामदेव ने स्‍पष्‍ट किया कि उन्‍होंने राष्‍ट्ररक्षा व आत्‍मरक्षा के लिए प्रशिक्षण देने की बात कही थी. उन्‍होंने जोर देकर कहा कि किसी को इस बारे में भ्रम नहीं होना चाहिए.

रामदेव ने कहा कि वे आतंकवादी परंपरा के पोषक नहीं हैं. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्‍ण ने ट्रस्‍ट की संपत्ति की घोषणा की. बालकृष्‍ण ने कहा कि संस्‍था में आय-व्‍यय के एक-एक पैसे का पूरा हिसाब रखा जाता है.

आचार्य बालकृष्‍ण ने मीडिया को जानकारी दी कि दिव्‍य योग मंदिर के पास 249 करोड़ 63 लाख की पूंजी है. पतंजलि योग पीठ के पास 164 करोड 80 लाख रुपये की पूंजी है. साथ ही भारत स्‍वाभिमान संस्‍था के पास 9 करोड़ 97 लाख रुपये की पूंजी है.

Advertisement
Advertisement