योगगुरु रामदेव ने अपने सहयोगी बालाकृष्ण के सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) से बचने के लिए भागने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि बालाकृष्ण भागे नहीं हैं, बल्कि वह पतंजलि योगपीठ में ही मौजूद हैं.
रामदेव ने हरिद्वार में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बालाकृष्ण पूरी तरह भारतीय हैं और अपनी अंतिम सांस तब भारतीय ही रहेंगे व देश छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगे. उनके भागने की खबरें बिलकुल बेबुनियाद हैं.’
बालाकृष्ण को शुक्रवार को पेश होने के सीबीआई के आदेश पर उन्होंने कहा, ‘वह देश के करोड़ों लोगों की सेवा के लिए आयर्वेद से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों में लगे हुए हैं और उन्हें इस तरह से अचानक पेश होने का आदेश देना गलत है.’ रामदेव ने कहा कि इस सिलसिले में सीबीआई से और समय की मांग की जाएगी और कानूनी तौर पर उन्हें समय देना होगा.
केंद्र सरकार पर उन्हें और बालाकृष्ण को बदनाम करने का अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए रामदेव ने कहा कि यह सरकार आतंकियों के मुद्दों पर तो नम्र रवैया अपनाती है, लेकिन उनके और बालाकृष्ण के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव अपनाती है. योग गुरु ने कहा कि वह आखिरी सांस तक सरकार के इस दमन चक्र का डट कर मुकाबला करेंगे.
गौरतलब है कि रामदेव के सहयोगी बालाकृष्ण के कथित फर्जी पासपोर्ट के मामले में सीबीआई उनकी तलाश कर रही है और उन्हें शुक्रवार को एजेंसी के समक्ष पेश होने का नोटिस जारी किया गया है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.