scorecardresearch
 

बालकृष्‍ण से अपने को दूर कर रहे हैं रामदेव!

जब सीबीआई का शिकंजा कसने लगा तो रामदेव ने भी बालकृष्ण से दूरियां बढ़ानी शुरु कर दी. रामदेवल के संस्थानों में पहले सिर्फ बालकृष्ण के दस्तखत से पैसों का लेनदेन हुआ करता था, लेकिन अब ये अधिकार मुक्तानंद को भी मिल गया है.

Advertisement
X
बालकृष्ण
बालकृष्ण

Advertisement

जब सीबीआई का शिकंजा कसने लगा तो रामदेव ने भी बालकृष्ण से दूरियां बढ़ानी शुरू कर दी. रामदेव के संस्थानों में पहले सिर्फ बालकृष्ण के दस्तखत से पैसों का लेनदेन हुआ करता था, लेकिन अब ये अधिकार मुक्तानंद को भी मिल गया है.

पंतजलि योगपीठ में अब पीछे छूट रहे हैं और बालकृष्ण. और काफी तेजी से आगे निकल रहे हैं मुक्तानंद. शायद ये बालकृष्ण पर सीबीआई के कसते शिकंजे का साइडइफेक्ट है. चंद दिनों पहले तक सिर्फ बालकृष्ण के दस्तखत से पंतजलि योगपीठ और दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट के पैसों का लेनदेन हुआ करता था. लेकिन अब ये काम मुक्तानंद भी करेंगे.

पंतजलि योगपीठ और दिव्य योग मंदिर सहित रामदेव के सभी संस्थानों के बैंक खातों में बालकृष्ण अब अकेले साइनिंग अथॉरिटी नहीं रहे. उनके साथ स्वामी मुक्तानंद को भी बैंक खातों में साइनिंग अथॉरिटी बना दिया गया है.

Advertisement

यानी अगर आचार्य बालकृष्ण किसी वजह से गैर हाजिर भी होते हैं तो योगपीठ और इससे जुड़ी संस्थाओं का आर्थिक कामकाज नहीं रुकेगा.

नई व्यवस्था के बाद मुक्तानंद ताकतवर हो गए हैं और उनकी पूछ बढ़ गई है. जहां रामदेव के साथ सिर्फ बालकृष्ण नजर आते थे अब वहां मुक्तानंद भी मौजूद होते हैं.

दरअसल जब से बालकृष्ण पर सीबीआई का शिकंजा कसा है- योगपीठ और दिव्य मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टियों को ये डर सताने लगा है कि बालकृष्ण को जेल की हवा खानी पड़ सकती है.

इस बीच सीबीआई लगातार बालकृष्ण से पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को भी उन्हें जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देना पड़ा. पूछताछ के दौरान बालकृष्ण को भूख लगी और बाहर से उनके लिए केले और सेब लाए गए. कहा ये जा रहा है कि रामदेव के करीबी जांच एजेंसी को संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे. शनिवार को भी बालकृष्ण को सवालों का जवाब देना होगा.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement