scorecardresearch
 

रामदेव हरिद्वार में ही करेंगे सत्याग्रह

राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में संप्रग सरकार की पुलिस कार्रवाई से आहत योग गुरू बाबा रामदेव ने हरिद्वार के अपने पतंजलि योगपीठ में सोमवार से अपना अनशन जारी रखने एलान किया और कहा कि उन्हें अपने इस इरादे से कोई नहीं हटा सकता है.

Advertisement
X

Advertisement

राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में संप्रग सरकार की पुलिस कार्रवाई से आहत योग गुरू बाबा रामदेव ने हरिद्वार के अपने पतंजलि योगपीठ में सोमवार से अपना अनशन जारी रखने एलान किया और कहा कि उन्हें अपने इस इरादे से कोई नहीं हटा सकता है.

बाबा रामदेव ने अपने तीसरे संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘दिल्ली के लोग क्रूर हो गये हैं और मुझे वहां अनशन की अनुमति नहीं दे रहे हैं. इसलिये मेरा अनशन कल से यहां योगपीठ के यज्ञशाला में होगा.’

योग गुरू ने कहा, ‘हमें अपने इरादे से कोई नहीं हटा सकता है. पूरा देश सरकार की कार्रवाई का जवाब देगा और जो काम पिछले 20 साल में नहीं हुआ था वह अब अगले दो साल में होगा.’

अपने प्रमुख सहयोगी आचार्य बालकृष्ण पर लगे रहे आरोपों पर रामदेव ने कहा, ‘कुछ लोग सुनी सुनाई बातों के आधार पर किसी व्यक्ति के चरित्र पर उंगली उठाते हैं जिसको मैं अनुचित मानता हूं.’

Advertisement

रामदेव ने दावा किया, ‘आचार्य बालकृष्ण जो भी कर रहे हैं वह व्यक्तिगत नहीं है और वह सब ट्रस्ट का हिस्सा है. जो काम ट्रस्ट के जरिये नहीं किया जा सकता है उसके लिये कंपनियों को बनाया गया है. उनके हरेक काम में 100 प्रतिशत की पारदर्शिता बरती जा रही है जिसकी दुनिया के किसी भी एजेंसी से जांच करायी जा सकती है.’

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा समर्थन नहीं दिये जाने के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा, ‘मायावती जी ने सारे देश के सामने प्रेस कांफ्रेंस कर इस कार्रवाई की आलोचना की है.’

कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के आरोपों पर बाबा रामदेव ने कहा, ‘वह गैर-जिम्मेदार व्यक्ति की बात पर कोई बयान नहीं देंगे.’ उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विकास की बजाय बाबा के विनाश के लिये काम कर रही है.

बाबा रामदेव ने एक बार फिर दोहराया कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के साथ वह कभी नहीं बैठेंगे.

Advertisement
Advertisement