योगगुरू बाबा रामदेव एक बार फिर राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं. 4 जून की रात, रामलीला मैदान में हुए कांड के बाद उन्होंने पहली बार इधर का रुख किया है. सोते हुए सत्याग्रहियों पर आधी रात को पुलिस ने लाठियां तोड़ी थीं, आंसू गैस के गोले दागे थे. मौक़े से भागे रामदेव को पुलिस ने पकड़कर ज़बरन हरिद्वार भेज दिया था.
हालांकि आज वे कोई आंदोलन करने दिल्ली नहीं आ रहे लेकिन उनका दिल्ली आना ही अपने आप में ही बड़ी ख़बर है, क्योंकि उस वक्त कहा गया था कि रामदेव के दिल्ली आने पर 15 दिनों की रोक लगा दी गई है. 20 दिन दिल्ली से दूर रहने के बाद उन्होंने फिर दिल्ली का रुख़ किया है.
वे यहां रामलीला मैदान में घायल हुई राजबाला का हालचाल जानने आ रहे हैं. राजबाला दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती हैं.
हरिद्वार से दिल्ली रवाना होने से पहले रामदेव ने अपने सहयोगी बालकृष्ण के साथ पासपोर्ट मुद्दे पर लंबी बातचीत की है.