योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की.
सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बाबा रामदेव ने शाम को पार्टी मुख्यालय में अखिलेश से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. इसके अलावा योग गुरु सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से भी मिले.
उन्होंने बताया कि रामदेव ने अखिलेश की अगुवाई वाली सरकार से अपेक्षा की कि वह सूबे में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करेगी और काले धन के मुद्दे पर सहयोग करेगी.
मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में रामदेव ने कहा, ‘हम अखिलेश जी को शुभकामनाएं देते हैं. काले धन के मुद्दे पर सपा ने हमें पूरा सहयोग पहले भी दिया है और आज भी दे रही है. उम्मीद है कि भविष्य में भी हमें उनका सहयोग मिलता रहेगा.’
उन्होंने कहा, ‘अखिलेश जी हमारे बहुत ऊर्जावान और प्रामाणिक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करेंगे. इससे उत्तर प्रदेश बदलेगा और देश भी. हमें अपेक्षा है कि वह प्रदेश को प्रगति की राह पर ले जाएंगे.’
रामदेव ने कहा कि वह विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने के मुद्दे पर संसद के मानूसन सत्र में देशव्यापी आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा, ‘हम संसद के मानसून सत्र के दौरान काले धन के मुद्दे पर पूरे देश में आंदोलन करेंगे, यह आरपार की लड़ाई होगी.’