योग गुरू रामदेव ने अपने सहयोगी बालकृष्ण से शनिवार को कारागार में मुलाकात की. बालकृष्ण को सीबीआई ने फर्जी कागजात प्रस्तुत करने के मामले में गिरफ्तार किया था.
बालकृष्ण की गिरफ्तारी के विरोध में रामदेव ने सीबीआई कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया था. हालांकि अदालत द्वारा बालकृष्ण को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद वह सुद्धोवाला कारागार से चले गये. इससे पहले सीबीआई अदालत ने बालकृष्णनन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और गलत कागजात देने के कारण उन्हें नौ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
उल्लेखनीय है कि अदातल ने न्यायालय के सामने उपस्थित नहीं होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने 10 जुलाई को विशेष अदातल के सामने बालकृष्ण के खिलाफ चार्ट-शीट दाखिल की थी.