योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस कर भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह छेड़ने की बात कही.
रामदेव ने कहा कि वह 4 जून से भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठेंगे. स्वामी रामदेव ने कहा कि सरकार को जल्दी से जल्दी 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर देना चाहिए.
बाबा रामदेव के भारत स्वाभिमान यात्रा के पूरे होने के बाद इस सत्याग्रह की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार को भ्रष्टाचार से निपटने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाना चाहिए.