scorecardresearch
 

बाबा रामदेव ने दिए 'जेल भरो आंदोलन' के संकेत

बाबा रामदेव ने आंदोलन को गति देते हुए घोषणा की है कि अनशनकारियों का अनशन अब जेल में ही समाप्‍त होगा. उन्‍होंने आह्वान किया कि अब आंदोलनकारी जेल जाने को तैयार हो जाएं.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने आंदोलन को गति देते हुए घोषणा की है कि अनशनकारियों का अनशन अब जेल में ही समाप्‍त होगा. उन्‍होंने आह्वान किया कि अब आंदोलनकारी जेल जाने को तैयार हो जाएं.

Advertisement

बाबा रामदेव ने परोक्ष रूप से सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 13 अगस्‍त को 'इनकी तेरहवीं' की तैयारी की जाएगी. उन्‍होंने धमकी के लहजे में कहा कि 'बाबा' के गुस्‍से का असर अगले लोकसभा चुनाव में नजर आएगा.

बाबा रामदेव ने रविवार शाम को कहा कि अब तक तो मामला ठंडा पड़ रहा था, इसलिए अब इसमें धार लाना जरूरी है. उन्‍होंने आंदोलनकारियों से कहा कि जेल जाने में इतना तो फायदा है ही कि वहां भोजन-पानी का इंतजाम सरकार ही करेगी.

रामदेव ने कहा कि सोमवार को एतिहासिक दिन होगा, जब महासंग्राम-महाक्रांति होगी. उन्‍होंने कहा कि हमने देश को जीवन समर्पित किया है. उन्‍होंने कहा कि हम शांतिगीत के साथ क्रांतिगीत भी गाएंगे. उन्‍होंने कहा कि हमारे आंदोलन का आदर्श पूरी तरह अहिंसक है.

योगगुरु बाबा रामदेव ने अपनी मांगों पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रविवार शाम पांच बजे तक का मौका दिया था, लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर उन्होंने अब सोमवार तक का समय दिया है.

Advertisement

विदेशी बैंकों में छिपाए गए कालेधन को वापस लाना उनकी मुख्य मांग है. रामलीला मैदान में अपने हजारों समर्थकों को सम्बोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, बल्कि चाहते हैं वह राजनीतिक ईमानदारी भी दिखाएं.

उन्होंने कहा, 'यदि शाम तक उन्होंने हमारे आंदोलन की उचित मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो उनकी राजनीतिक ईमानीदारी पर प्रश्नचिह्न लग जाएगा.'

योगगुरु ने यह घोषणा भी की कि उनका अनशन अभी जारी रहेगा. उन्होंने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ गत गुरुवार को तीन दिन का सांकेतिक अनशन शुरू किया था.

बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें मांगों की सूची भी है. उनकी मांगों में विदेशी बैंकों में छिपाए गए कालेधन को वापस लाना, प्रभावी लोकपाल विधेयक लाना, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तथा निर्वाचन आयोग के प्रमुखों की नियुक्ति में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाना शामिल हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं अनशन तब तक जारी रखना चाहता हूं, जब तक सरकार कोई कदम नहीं उठाती. लेकिन हम अनशन कब खत्म करेंगे, यह घोषणा सोमवार सुबह की जाएगी.'

बाबा रामदेव ने चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर सरकार यदि पहल नहीं करती है तो 'क्रांति' होगी. उन्होंने कहा, 'हमने आपको फिर से पत्र भेजा है. यदि कोई निर्णय नहीं लिया गया तो कल से बड़ी क्रांति होगी.'

Advertisement

बाबा रामदेव ने कहा, 'मेरा इरादा कांग्रेस को बदनाम करना नहीं है..जो भी राजनीतिक पार्टी कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहती है, वह मेरे आंदोलन में शामिल हो सकती है.'

उन्होंने युवाओं से साथ देने का आह्वान भी किया. रविवार सुबह टीम अन्ना की सदस्य रहीं भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी किरण बेदी ने भी बाबा रामदेव के मंच से लोगों को सम्बोधित किया.

उन्होंने कहा, 'विदेशों से कालाधन वापस लाने की जरूरत है. इसके अलावा देश को प्रभावी जन लोकपाल विधेयक की भी जरूरत है.'

Advertisement
Advertisement