कहने और करने में बहुत अंतर होता है. यह तो हम सब ने कई बार सुना होगा लेकिन स्वामी रामदेव ने इसे करके भी दिखा दिया. स्वदेशी का नारा लगाने वाले योगगुरू बाबा रामदेव ने अपने खाद्य एवं पेय कारोबार के विस्तार के लिए स्वीडन की कंपनी 'टेटरा पैक' से हाथ मिलाया है. टेटरा पैक पैकेजिंग समाधान उपलब्ध कराने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी है.
बाबा रामदेव के करीबी सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में समझौता हाल ही में हुआ है. बाबा रामदेव द्वारा वित्तपोषित पतंजलि आयुर्वेद टेटरा पेक में अपना पहला उत्पाद 'आंवला रस' पहले ही पेश कर चुकी है.
इसी तरह बाबा रामदेव ने अमेरिका में अपने नये उत्पादों की ब्रिकी के लिए वहां आयुर्वेदिक दवा कंपनी हर्बो वेद को खरीदा है.