scorecardresearch
 

रामदेव मुद्दे पर राजनीतिक घमासान तेज

बाबा रामदेव को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर और भी तेज हो गया, जब कांग्रेस ने योगगुरु को संघ परिवार तथा भाजपा का मुखौटा बताया.

Advertisement
X
राजनीतिक घमासान तेज
राजनीतिक घमासान तेज

बाबा रामदेव को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर और भी तेज हो गया, जब कांग्रेस ने योगगुरु को संघ परिवार तथा भाजपा का मुखौटा बताया. वहीं भाजपा ने संप्रग सरकार को ‘बिना शीर्ष नेतृत्व वाला यानी हेडलेस चिकन’ कहा.

Advertisement

कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह ने कहा कि रामदेव और अन्ना हजारे संघ तथा भाजपा के मुखौटे हैं. उधर जेटली ने संप्रग सरकार को ‘बिना शीर्ष नेतृत्व वाला यानी हेडलेस चिकन’ बताते हुए कहा कि इसमें प्रधानमंत्री दिनोंदिन पहले से अधिक अदृश्य होते जा रहे हैं.

इन आरोपों पर कांग्रेस ने कहा कि यह व्याख्या भाजपा पर भी सही बैठती है, क्योंकि इसका रिमोट कंट्रोल आरएसएस के पास है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशनरत बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए जेटली ने कहा कि योगगुरु से निपटने को लेकर भी सरकार में अंतर्विरोध दिखाई दिया. वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी का गुट उनसे बातचीत के जरिए समाधान चाहता था, जबकि गृह मंत्री पी चिदंबरम वाला ‘अंहकारी गुट’ बल प्रयोग के जरिए.

चिदंबरम की कार्यशैली की आलोचना करते हुए भाजपा महासचिव ने कहा, चिदंबरम खुद को इस सरकार का ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति मानते हैं.

Advertisement

दिल्ली में पुलिस ने रामलीला मैदान में योगगुरु के योग शिविर की अनुमति रद्द करने के कारणों में रामदेव और साध्वी ऋतंभरा समेत धार्मिक नेताओं व राजनेताओं के भाषणों को भड़काऊ बताते हुए इनका जिक्र किया है.

दिल्ली पुलिस ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि रामदेव ने केवल एक जून से 20 दिनों के लिए पांच हजार लोगों के आने की अनुमति मांगी थी लेकिन तीन जून की आधी रात तक संख्या 25 हजार पहुंच गयी. इससे कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हुई.

रामदेव ने हरिद्वार में अपने आश्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने इसे (पुलिस कार्रवाई को) दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. एक तरह से उन्होंने पाप को स्वीकार लिया है. चूंकि, उन्होंने अपना पाप स्वीकार कर लिया है, लिहाजा मैंने उन्हें माफ कर दिया है.’’

अपना सत्याग्रह जारी रख रहे योगगुरु ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री को व्यक्तिगत रूप से माफ कर दिया है, लेकिन उन्होंने जो राजनीतिक पाप किया है, उसके लिये उन्हें सिर्फ भारत का ही नहीं पूरी दुनिया का इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने लोकतंत्र को कलंकित किया है.’’

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी पर योगगुरु प्रतिक्रिया दे रहे थे. मनमोहन सिंह ने कहा था कि रामलीला मैदान पर हुई कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन इसका कोई विकल्प भी नहीं था.

Advertisement

तीन दिन तक लापता रहने के बाद लौटे रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने अपने खिलाफ भाग जाने समेत अन्य आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह भारतीय हैं और यहीं उनका जन्म हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘मैं हरिद्वार में पैदा हुआ और भारतीय हूं.’’

Advertisement
Advertisement