scorecardresearch
 

भारत के लिए बाबा रामदेव का स्वप्न

वाक्‌कौशल से योग साम्राज्‍य बनाने वाले बाबा रामदेव आम आदमी की भाषा जानते हैं.

Advertisement
X

वाक्‌कौशल से योग साम्राज्‍य बनाने वाले बाबा रामदेव आम आदमी की भाषा जानते हैं.
क्‍या चाहते हैं बाबा रामदेव
-प्रधानमंत्री का सीधा चुनाव होः भारत के नागरिक प्रधानमंत्री को सीधे चुनें. सीधा चुना हुआ प्रधानमंत्री भारत के नागरिकों के प्रति जवाबदेह होगा.
-केवल भारतीय वस्तुएं ही खरीदें, सभी विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें.
-निजी, सार्वजनिक और राष्ट्रीय जीवन के हरेक क्षेत्र में भारत और भारतीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें.
-शांति और खून: मैं तपस्या, त्याग, अहिंसा और सत्य का अनुयायी हूं. लेकिन मैं क्रांतिकारियों का भी अनुयायी हूं.
-उन सभी को फांसी दे दो: भ्रष्ट, बलात्कारियों, आतंकवादियों, मिलावट करने वालों और उन अन्य लोगों को मृत्युदंड दे दो जो समाज में जहरीला प्रदूषण फैलाते हैं. जिससे तपेदिक, कैंसर और अन्य घातक बीमारियां होती हैं.
-समाज की कल्पना मैं जाति में यकीन नहीं करता, लेकिन योग के जरिए वर्ण धर्म में (योग्यता आधारित सामाजिक व्यवस्था) यकीन करता हूं.
-सभी ग्रामीण भूमिहीनों को एक-एकड़ जमीन दे दो और न्यूनतम मजदूरी प्रति माह 10,000 रु. कर दी जाए.
-सांप्रदायिक मेल: मैं गेरुआ वस्त्र पहनने वाला एकमात्र योगी हूं जिसे मुसलमान भी स्वीकार करते हैं. मैं योग आसन करते समय कुरान की आयतें पढ़ सकता हूं.
-बीमारी मुक्त दुनिया मैं योग और आयुर्वेद के जरिए एक नया विश्व स्वास्थ्य संगठन बनाना चाहता हूं.
-कोल्ड ड्रिंक को बंद कर दो, कोल्ड ड्रिंक टॉयलेट क्लीनर के समान हैं. गरम पानी, दूध या परंपरागत भारतीय जूस पियो ताकि भारत में समृद्धि आ सके.
-मजबूत रुपया: इसे अमेरिकी डॉलर के बराबर बनाओ. इसके लिए विदेश में जमा काले धन को देश में वापस लाओ.

Advertisement
Advertisement