scorecardresearch
 

गलती के लिए रामदीन ने रिचर्ड्स से माफी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को शतक जड़ने के बाद महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स का मजाक उड़ाने को लेकर माफी मांग ली है.

Advertisement
X
दिनेश रामदीन
दिनेश रामदीन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को शतक जड़ने के बाद महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स का मजाक उड़ाने को लेकर माफी मांग ली है. एजबेस्टन में रामदीन ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया उसके बाद उन्होंने अपने जेब से एक कागज का टुकड़ा निकाला, जिस पर इंग्लिश में लिखा था, 'याह विव टॉक नाह'.

Advertisement

इसका मतलब है विव अब क्या कहोगे? रामदीन ने बीच मैदान में खड़े होकर इस कागज के टुकड़े को मीडिया सेंटर की दिशा में दिखाया, जिस पर प्रसारणकर्ता कम्पनी के कैमरामैन ने फोकस भी किया. रिचर्डस ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट हारने के बाद रामदीन की कड़ी आलोचना की थी. रामदीन ने कहा कि रिचर्ड्स की ओर से की गई टिप्पणी से उन्हें काफी चोट पहुंची थी. यही कारण है कि शतक लगाने के बाद वह भावुक हो गए.

रामदीन ने कहा, 'सर विव ने मेरे बारे में मीडिया में कुछ कहा था और मुझे लगा कि मैं थोड़ा भावुक हो गया था. मैं उत्तेजना में यह सब कुछ कर बैठा'. 'वह वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी हैं और मैं अब भी उनकी इज्जत करता हूं. उनके बयान से मुझे थोड़ी चोट पहुंची थी, लेकिन मैंने कड़ी मेहनत की और मैंने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को गलत ठहराया.'

Advertisement

उल्लेखनीय है कि रामदीन की इंग्लैंड दौरे पर टीम में वापसी हुई है. इस दौरे पर शुरुआती दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में रामदीन 56 रन ही बना पाए थे लेकिन रविवार को वह 107 रन पर नाबाद रहे. बकौल रामदीन, 'मैं इसलिए ऐसा नहीं कह रहा कि वह हमारे पूर्व कप्तान हैं, बल्कि एक खिलाड़ी के लिए इस तरह का बर्ताव अशोभनीय है.'

Advertisement
Advertisement