scorecardresearch
 

झारखंड के रामगढ जिला परिषद में मतदान में धांधली जांच के आदेश

झारखंड की राजधानी रांच से लगभग पचास किलोमीटर दूर रामगढ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 दुलमी में मतदाताओं की कुल संख्या 34065 है लेकिन वहां मतदाताओं की कुल संख्या से भी लगभग तेरह प्रतिशत अधिक मतदान होने की खबर से राज्य चुनाव आयोग में हडकंप है और मामले की जांच के आदेश दिये गये है.

Advertisement
X

Advertisement

झारखंड की राजधानी रांच से लगभग पचास किलोमीटर दूर रामगढ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 दुलमी में मतदाताओं की कुल संख्या 34065 है लेकिन वहां मतदाताओं की कुल संख्या से भी लगभग तेरह प्रतिशत अधिक मतदान होने की खबर से राज्य चुनाव आयोग में हडकंप है और मामले की जांच के आदेश दिये गये है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुल मतदाता का अतिरिक्त दो प्रतिशत मिलाकर राउंड आफ में 34746 मतदाता होते है लेकिन ये क्या यहां तो पंचायत चुनाव में कुल 39259 मत पड गए . अर्थात यहां कुल मतदाताओं से 12.81 प्रतिशत अतिरिक्त मतदान हुआ. अधिकारी इस बात से हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया.

उन्होंने बताया कि बूथ संख्या 11 दुलमी में अन्य निर्वाचन क्षेत्रों की तरह ही 20 चक्र में मतगणना हुई. इक्कसी उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 36062 मत मिले. इसमें रदद् मतों की संख्या 197 मिलाने के बाद कुल मत 39259 हो जाते है. जो क्षेत्र के कुल मतों से 4459 यानी 12.81 प्रतिशत ज्यादा है. यदि इस आंकडे को सही माना जाए तो यहां मतदान प्रतिशत 112.81 फीसदी हुआ. मतदान का यह प्रतिशत प्रत्याशियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

Advertisement

इस स्थिति का पता चलते ही आज निर्वाचन आयुक्त शंभूदत्त शर्मा ने पूरे मामले की जांच के आदेश मंडलायुक्त को दिये है जिन्हें इसकी जांच तीन दिनों में कर के आयोग को वस्तुस्थिति की जानकारी देनी है.

Advertisement
Advertisement