बहुत शोर है कि 4 जून से दिल्ली में बाबा रामदेव भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन आंदोलन की रूपरेखा अब जाकर साफ हुई है.
रामदेव के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने बताया कि उनके आंदोलन के दो हिस्से होंगे. रामलीला मैदान में योग होगा और जंतर-मंतर पर अनशन. दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 जून से शुरू होने जा रहे बाबा रामदेव के योग शिविर की तैयारी जोरों पर है.
पोस्टर में हर जगह लिखा हुआ है कि भ्रष्टाचार मिटाने के सत्याग्रह के लिए रामलीला मैदान चलिए. अब कहा जा रहा है कि रामलीला ग्राउंड में सिर्फ योग शिविर होगा, जबकि अनशन जंतर-मंतर पर ही होगा.
पहले भी ऐसी खबर आई थी कि दिल्ली पुलिस ने रामलीला ग्राउंड में सिर्फ योग शिविर की इजाजत दी है, लेकिन तब जंतर-मंतर पर अनशन की बात सामने नहीं आई थी. खैर, रामदेव की तरफ से यह कहा जा रहा है कि दिल्ली पहुंचने वाली भीड़ को संभालने के लिए दो जगहों का चुनाव किया गया है. ज्यादातर लोग योग शिविर में ठहरेंगे.
आंदोलन किया तो बाबा रामदेव होंगे गिरफ्तार!
रामलीला मैदान में दिन-रात काम चल रहा है. यहां 40 बिस्तरों का एक आईसीयू भी बनाया जा रहा है. रामदेव का ये आंदोलन भ्रष्टाचार और कालेधन की वापसी को लेकर है.