ऐतिहासिक रामलीला मैदान में योग गुरु बाबा रामदेव के अनशन के दौरान चार जून की देर रात को हुई पुलिस कार्रवाई में घायल 51 वर्षीय राजबाला ने सोमवार को जी.बी. पंत अस्पताल में दम तोड़ दिया.
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक राजबाला को जून में ही घायलावस्था में अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह उनका निधन हो गया.
राजबाला गुड़गांव की रहने वाली थीं. बाबा रामदेव के अनशन के दौरान चार जून की रात को हुई पुलिस कार्रवाई में वह गम्भीर रूप से घायल हो गई थीं. उनकी रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट लगी थी. राजबाला पांच जून को तड़के रामलीला मैदान में हुई कार्रवाई में गंभीर तौर पर घायल हो गयी थीं.
रामदेव ने चार जून को रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अनशन शुरू किया था और आधी रात के बाद पुलिस ने उन पर तथा उनके समर्थकों पर कार्रवाई शुरू कर दी जिसमें राजबाला बुरी तरह घायल हो गई थी.