वरिष्ठ वकील आरके धवन ने कहा है कि रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के समर्थकों पर लाठीचार्ज पूर्वनियोजित था. उन्होंने कहा है कि लाठीचार्ज के पीछे राजनीतिक कारण भी रहे हैं.
इसी साल जून माह में रामलीला मैदान में हुई पुलिसिया कार्रवाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट सलाहकार नियुक्त किए गए राजीव धवन ने कोर्ट को सौंपी अपनी रिपोर्ट में ये बातें कही हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार एक तरफ रामदेव को आंदोलन खत्म करने के लिए मना रही थी, तो दूसरी तरफ पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जा रहे थे.
गौरतलब है कि इस साल 4 जून को अनशन पर बैठे हजारों रामदेव समर्थकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आधी रात को ही अचानक कार्रवाई कर दी थी. इस मामले में सरकार और पुलिस प्रशासन की भारी किरकिरी हुई थी. यह मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में है.