scorecardresearch
 

रैनबैक्सी के संस्थापक परिजनों को नोटिस जारी

मैक्स इंडिया समूह के चेयरमैन अनलजित सिंह के साथ एक विवाद के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने रैनबैक्सी के संस्थापक परिजनों. मंजीत सिंह, निम्मी सिंह, मलविन्दर मोहन सिंह एवं शिविन्दर मोहन सिंह को नोटिस जारी किए हैं.

Advertisement
X

मैक्स इंडिया समूह के चेयरमैन अनलजित सिंह के साथ एक विवाद के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने रैनबैक्सी के संस्थापक परिजनों. मंजीत सिंह, निम्मी सिंह, मलविन्दर मोहन सिंह एवं शिविन्दर मोहन सिंह को नोटिस जारी किए हैं.

न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन और न्यायमूर्ति सुनील गौड़ की एक खंडपीठ ने अनलजीत सिंह द्वारा दायर याचिका पर ये नोटिस जारी किए. न्यायालय ने रैनबैक्सी के संस्थापक परिजनों को 25 फरवरी तक अपने जवाब दाखिल करने को कहा है. अनलजीत सिंह ने पिछले महीने एकल पीठ के एक फैसले को चुनौती देते हुए उक्त याचिका दायर की.

एकल पीठ ने अनलजीत सिंह की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन पर स्वर्गीय भाई मोहन सिंह की वसीयत बाध्यकारी नहीं है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि उनके भाई मंजीत सिंह ने 15 औरंगजेब रोड स्थित जायदाद की मिल्कियत एवं पारिवारिक विवाद के निपटारे के संबंध में ‘झूठा एवं भ्रामक’ बयान दिया था.

Advertisement
Advertisement