भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा कि खेल भावना के विपरीत आचरण करने वाले श्रीलंकाई स्पिनर सूरज रणदीव पर पांच मैच का प्रतिबंध लगाया जाना चाहिये.
बेदी ने कहा कि रणदीव ने जान बूझकर वीरेंद्र सहवाग को नोबाल फेंककर शतक से महरूम किया.
उन्होंने कहा कि रणदीव ने खेल भावना के विपरीत आचरण किया. यह जान बूझकर किया गया था. उस पर पांच मैचों का प्रतिबंध लगना चाहिये.
बेदी ने यह भी कहा कि मौजूदा क्रिकेटरों में पुराने जमाने के क्रिकेटरों की तरह खेल भावना नहीं है. उन्होंने कहा कि खेल भावना का पतन हुआ है. हमारे जमाने में यह काफी अहम थी.