scorecardresearch
 

बांदा के विधायक की कम नहीं हो रही हेकड़ी

रस्सी जल गई पर बल नहीं गया. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बांदा में उस समय नजर आया जब एक मामले में फंसे बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी को गुरुवार को गिरफ्तार तो कर लिया गया लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी विधायक जी की हेकड़ी देखिए, वो कह रहे हैं बदला लिया जाएगा.

Advertisement
X

रस्सी जल गई पर बल नहीं गया. कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बांदा में उस समय नजर आया जब एक मामले में फंसे बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी को गुरुवार को गिरफ्तार तो कर लिया गया लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी विधायक जी की हेकड़ी देखिए, वो कह रहे हैं बदला लिया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है क‍ि बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी पर एक नाबालिग से बलात्कार का आरोप है. द्विवेदी को पुलिस ने फतेहपुर जिले के औरसी से गिरफ्तार किया. विधायक की गिरफ्तारी के आदेश दो दिन पहले जारी हुए थे.

यूपी के कैबिनेट सचिव शशांक शेखर ने एमएलए और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार करने का आदेश सुनाया था. विधायक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वैसे बचाव में विधायक ने खुद को नपुंसक बताते हुए आरोप को राजनीतिक साजिश बताया है.

Advertisement
Advertisement