scorecardresearch
 

गुड़गांवः रैपिड मेट्रो का ट्रायल शुरू, हुड्डा ने दिखाई हरी झंडी

गुड़गांव में रैपिड मेट्रो का ट्रायल शुरु हो गया है. पूरी तरह से प्राइवेट फंडेड रैपिड मेट्रो दिल्ली मेट्रो के लिए फीडर का काम करेगी. गुड़गांव के लोगों को इसका सफर करने के लिए अगले साल मार्च तक इंतजार करना होगा.

Advertisement
X
रैपिड मेट्रो
रैपिड मेट्रो

गुड़गांव में रैपिड मेट्रो का ट्रायल शुरु हो गया है. पूरी तरह से प्राइवेट फंडेड रैपिड मेट्रो दिल्ली मेट्रो के लिए फीडर का काम करेगी. गुड़गांव के लोगों को इसका सफर करने के लिए अगले साल मार्च तक इंतजार करना होगा.

Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने इसके ट्रायल रन का उद्घटान किया. पहले चरण में रैपिड मेट्रो का छह किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया गया है.

बिना ड्राइवर ही चलेगी शंघाई मेट्रो ट्रेन...

इसके बाद दूसरे फेज में रैपिड मेट्रो का 7 किलोमीटर लंबा रूट बनना शुरु होगा. रैपिड मेट्रो का किराया एक स्लैब में होगा. हुड्डा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मुहैया करने के लिए मेट्रो और ‘पोड टैक्सी’ जैसी एक योजना बनाई है.

हरियाणा सरकार अपने बड़े शहरों और गुड़गांव में पोड टैक्सी चलाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. हुड्डा ने रैपिड मेट्रो के परीक्षण परिचालन को हरी झंडी दिखाने के बाद इस बारे में जानकारी दी. रैपिड मेट्रो देश में सरकारी निजी साझेदारी (पीपीपी) पर अपने तरह की पहली परियोजना है.

Advertisement

रैपिड मेट्रो गुड़गांव कॉरिडोर का निर्माण 1,088 करोड़ की लागत से किया जा रहा है और यह 5. 1 किलोमीटर लंबी है. इस कॉरीडोर के मार्च 2013 में पूरा होने की उम्मीद है.

अधिकारियों ने बताया कि रैपिड मेट्रो का किराया दिल्ली मेट्रो के बराबर होगा. उन्होंने रैपिड मेट्रो विस्तार परियोजना की आधारशिला भी रखी जो जुलाई 2015 तक पूरी होगी.

Advertisement
Advertisement