राष्ट्रमंडल खेलों के पहले एमसीडी को एक और नया काम मिल गया है, ये नया काम है, खेलों के आयोजन स्थल पर चूहे पकड़ने का.
चूहों को खेलों के आयोजन स्थल से भगाने के लिए अधिकारी लगभग 600 पिंजरों और 100 किग्रा चूहामार दवाई से लैस होने वाले हैं. इन स्थलों को सितंबर मध्य के पहले ‘चूहामुक्त’ करना है.
खेलों की आयोजन समिति ने नगरीय निकाय से कहा है कि वह खिलाड़ियों के आने के पहले सभी स्थलों से चूहों का सफाया कर दे. अधिकारियों ने बताया कि निकाय ने पिंजरे और चूहामार दवाई खरीद ली है, जो 20 अगस्त तक निकाय के पास पहुंच जाएगी.