कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह जामलपुर के जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो गई. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर प्रतीकात्मक तौर पर मंदिर के बाहर की सड़क साफ की, जहां से भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और उनकी बहन सुभद्रा के रथ गुजरेंगे. अपनी 14 किमी की यात्रा के दौरान रथयात्रा सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील कई इलाकों से भी गुजरेगी, जिनमें पुराना शहर भी शामिल है.
यात्रा में रथों के अलावा सजे हुए 18 हाथी और सजे हुए 98 ट्रक भी भाग ले रहेहैं. तीनों रथों को लगभग 1,000 श्रद्धालु खींचेंगे. रथयात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए पूरे शहर में पुलिस के लगभग 1,400 जवान और होमगार्ड के लगभग 4,500 जवानों को तैनात किया गया है.
शहर में रथयात्रा को देखते हुए चार बम निरोधक दस्ते, नौ त्वरित कार्यबल और 27 मोबाइल पुलिस नियंत्रण कक्षों की स्थापना की गई है.