सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने अपनी ही सरकार की राशन वितरण प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं और इसमें व्याप्त खामियों को स्वीकार किया है.
उन्होंने स्वीकार किया कि प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली के माध्यम से आम जनता तक शत प्रतिशत राशन नहीं पहुंच पा रहा है. वे बोले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी कड़े कदम उठाने की बात कही है.
श्री बिसेन भू-माफिया और भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात दोहराई है. वे बोले जनता को नुकसान पहुंचाने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा. किसानों को अल्पकालीन ऋण पर अब दंड ब्याज नहीं लगाया जाएगा. श्री बिसेन ने भूमि विकास बैंकों के बंद होने की आशंका से उन्होंने साफ इंकार किया.