पड़ोस के रायगढ़ जिले के एक होटल में रविवार शाम एक रेव पार्टी पर पड़े पुलिस छापे में 300 से अधिक युवा पकड़े गए.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अधिकतर युवा 20 से 25 साल की उम्र के हैं और उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है.
यहां से 100 किलोमीटर दूर कारजट स्थित होटल माउंट व्यू में भी 10 युवा पकड़े गए. पुलिस ने बताया कि होटल से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस समय छापा पड़ा उस समय मुम्बई पुलिस की नशा विरोधी इकाई में कार्यरत एक निरीक्षक भी रेव पार्टी में मौजूद था.
उन्होंने बताया कि पुलिस निरीक्षक के पार्टी आयोजकों से संभावित संपर्कों की जांच की जा रही है. पुलिस ने यह छापामारी तब की जब समूचे देश में ‘नशा विरोधी दिवस’ मनाया गया.