कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज द्वारा कथित कोयला घोटाले के मामले में उन्हें दी गई खुली बहस की चुनौती को स्वीकार करते हुए उनसे इसके लिए समय और स्थान तय करने का अनुरोध किया है.
सिंह ने एक बयान में कहा कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज हैं. उन्हें इस मामले में सदन में बहस करनी चाहिए, लेकिन वह वहां तो बहस नहीं कर रही हैं और उनसे लोकसभा के बाहर बहस करना चाहती हैं. वह इसके लिए उनके आभारी हैं.
उन्होंने कहा कि सुषमा जब और जहां चाहें वह उनसे बहस करने को तैयार हैं. समय और स्थान वह स्वयं तय कर लें.
उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष की नेता तो बहस के लिए तैयार हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले में चुप क्यों हैं.