कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अवैध खनन पर अपना रुख कड़ा करते हुए कहा वह इस अवैध कृत्य पर रोक लगायेंगे भले ही इसके लिए उन्हें अपनी कुर्सी क्यों न गंवानी पड़ी.
येदियुरप्पा ने हाल में लौह अयस्कों के निर्यात और परमिट जारी करने पर रोक लगा दी थी. उन्होंने कहा कि मैं राज्य में अवैध खनन होने नहीं दूंगा. इस काम में मैं अपनी कुर्सी का बलिदान करने को भी तैयार हूं. वह यहां नवावल्ली गांव में कई विकास कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर जनता को संबोधित कर रहे थे.
इस मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) ने येदियुरप्पा की कड़ी आलोचना की थी. येदियुरप्पा ने कहा कि अवैध खनन उनके कार्यकाल में शुरू नहीं हुआ बल्कि यह बीते 12 वषरें से जारी है.