मध्यप्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं की मात्रा अब 80 लाख टन तक पहुंच गई है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिये गुरुवार को अंतिम दिन है तथा किसानों को बुधवार को ही टोकन दे दिये गये थे और सभी किसानों का गेहूं खरीदा जायेगा. सिवनी सहित अनेक जिलों में मुनादी कराकर किसानों को सूचना दी जा रही है.
कुछ जिलों में लाउडस्पीकर की भी मदद ली गई है. बारदानों की जिलो में कोई कमी नहीं रह गई है. प्लास्टिक बारदानों की आपूर्ति होने से अब गेहूं का सुरक्षित भंडारण भी कर लिया गया है. किसानों से खरीदे गये गेहूं में से अब तक 66 लाख 63 हजार टन गेहूं का भंडारण हो चुका है.
उन्होंने बताया कि जिलों में गेहूं खरीद पर शासन-प्रशासन द्वारा निगरानी रखकर प्रतिदिन की स्थिति का मूल्यांकन भी किया जा रहा है. बेहतर इंतजामों के चलते अब तक 9 लाख 22 हजार 162 पंजीकृत किसानों से 10 हजार 818 करोड रुपए मूल्य का गेहूं खरीदा जा चुका है.