scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में 80 लाख टन गेहूं की खरीद

मध्यप्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं की मात्रा अब 80 लाख टन तक पहुंच गई है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे गेहूं की मात्रा अब 80 लाख टन तक पहुंच गई है.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिये गुरुवार को अंतिम दिन है तथा किसानों को बुधवार को ही टोकन दे दिये गये थे और सभी किसानों का गेहूं खरीदा जायेगा. सिवनी सहित अनेक जिलों में मुनादी कराकर किसानों को सूचना दी जा रही है.

कुछ जिलों में लाउडस्पीकर की भी मदद ली गई है. बारदानों की जिलो में कोई कमी नहीं रह गई है. प्लास्टिक बारदानों की आपूर्ति होने से अब गेहूं का सुरक्षित भंडारण भी कर लिया गया है. किसानों से खरीदे गये गेहूं में से अब तक 66 लाख 63 हजार टन गेहूं का भंडारण हो चुका है.

उन्‍होंने बताया कि जिलों में गेहूं खरीद पर शासन-प्रशासन द्वारा निगरानी रखकर प्रतिदिन की स्थिति का मूल्यांकन भी किया जा रहा है. बेहतर इंतजामों के चलते अब तक 9 लाख 22 हजार 162 पंजीकृत किसानों से 10 हजार 818 करोड रुपए मूल्य का गेहूं खरीदा जा चुका है.

Advertisement
Advertisement